दिबियापुर (औरैया)। मंगलवार को कैनाल रोड एनटीपीसी के पास इंग्लिश मीडियम संजोस अकादमी के शिक्षक व स्टाफ आजमगढ़ घटना के विरोध में स्कूल को बंद कर विरोध जताया। सर्व प्रथम दिवंगत बालिका को सांत्वना प्रदान की तत्पशात प्रिंसिपल एवम क्लास टीचर की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल के मैनेजर राजू फ्रांसिस कोइपली ने इस विषय पर पुलिस की रणनीति को गैर जिम्मेदाराना बताया, वही प्रिंसिपल सिस्टर रिंसी ने भी सरकार से अनुरोध किया कि प्रिंसिपल एवम शिक्षक के प्रति जो कार्यवाही हुई वह गलत है ।
यह भी देखें : मिशन इन्द्रधनुष का हुआ शुभारंभ
पुलिस ने कुछ भी जांच पड़ताल नहीं की सिर्फ गिरफ्तारी पर जोर दिया। इस मौके पर शिक्षक मनोज यादव ने भी पुलिस एवम सरकार से अनुरोध किया की उचित कारवाई की जाए जिससे स्कूल प्रबंधन के अधिकारों का हनन न हो पाए। मौजूद शिक्षक एस्नोबिन, विभा पुरवार , शेफाली सिंह, ज्योति त्रिवेदी, सुमन पाल, अनिक्षा पाल, जैसन, सेबेस्टियन, थोमास, अखिल, सिस्टर रोजमेरी , सोनिया मिस, निव्या थॉमस, सजो, जिस, रोजी, सुघनती, एंबला, दीपिका, प्रद्युमन, अनुज अवस्थी आदि धरने में मौजूद रहे।