Tejas khabar

पीबीआरपी एकेडमी में हुआ परीक्षा फल वितरित

पीबीआरपी एकेडमी में हुआ परीक्षा फल वितरित

अनुशासन, खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र भी हुए सम्मानित

अयाना। जसवंतपुर ​स्थित पीबीआरपी एकेडमी में रविवार को वा​र्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसमें कक्षा में शीर्ष तीन स्थानों पर आने वाले बच्चों व साल भर में हुई वि​भिन्न प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक दिनेश पांडेय, प्रधानाचार्य श्याम पाठक ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता विजय तिवारी ने छात्रों द्वारा की गई मुख्य गतिविधयों एवं उपलब्धियो की जानकारी अभिभावकों को प्रदान की।

यह भी देखें : वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत के सेवानिवृत्ति होने पर दी गई विदाई

उपप्रधानाचार्या ममता द्विवेदी ने बताया कि कई छात्र छात्राओं ने विद्यालय के नियमों का पालन करते हुए सहभागिता कार्यक्रम में भाग लेकर अनुशासित, संस्कारिक सद्‌भाव रखते हुए कई क्षेत्रों में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्राप्त कर विद्यालय एवं माता पिता को गौरवान्वित किया तथा कक्षा पी.जी से लेकर कक्षा 9वीं और 11वीं तक के छात्रों ने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। छात्रों द्वारा वर्षभर विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए सभी छात्रों को मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा आगामी सत्र में भी श्रेष्ठतर कार्य करने के लिए वचनबद्ध किया।

यह भी देखें : बचपन के शुरुआती साल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं : अनवर कुरैशी

निरन्तरता बनाये रखने के लिए महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए तथा उनके पद‌चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरणा दी एवम अनुशासित सांस्कारिक जीवन का महत्व बताते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की। इस दौरान विद्यालय के कोर्डिनेटर शरद दुवे, शिक्षक हरिओम तिवारी, सौरभ भदौरिया, निशान्त दुबे, उत्कर्ष चतुर्वेदी, उपेन्द्र बाबू रामचंद्र राजपूत, संजय कुमार ,सत्यम सक्सेना एवं सभी शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Exit mobile version