Tejas khabar

वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत के सेवानिवृत्ति होने पर दी गई विदाई

वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत के सेवानिवृत्ति होने पर दी गई विदाई

दिबियापुर । शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत के सेवानिवृत्ति होने पर उन्हें विदाई दी गयी। इस मौके पर अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बडे बाबू की सेवाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि उनके अनुभव और कर्तव्य निष्ठा से नगर पंचायत उनका आभारी है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में नियुक्ति और सेवानिवृति एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन जब भी जरूरत होगी नगर पंचायत नरेन्द्र बाबू की मदद लेगी। अधिशाषी अधिकारी विनय पाण्डेय ने वरिष्ठ लिपिक के सहयोग और कार्य शैली की तारीफ करते हुये कहा कि उनकी लोकप्रियता से आज कार्यालय मे कई नगरवासी उनका स्वागत करने पहुॅचे ।

यह भी देखें : इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग से लाखों का नुकसान

इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र राजावत ने भावुक होकर अपने सेवाकाल में हुये कार्यो को याद करते हुये कहा कि उनके व्यवहार से किसी कर्मी या नागरिक को कष्ट हुआ हो तो वह माफी मांगते हैं ।समारोह को कंचौसी नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजू, अटसू नगर पंचायत के अध्यक्ष स्वदेश पोरवाल , पूर्व अध्यक्ष पति सुखलाल गुप्ता , पूर्व भाजपा जिलाधध्यक्ष राकेश गुप्ता चुन्नू , वीजीएम प्राचार्य डा० इकरार अहमद , अवर अभियंता के के यादव , विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल , वरिष्ठ सभासद राहुल दीक्षित , कृष्ण लाल अग्रवाल , रितू चंदेरिया एवं हरीओम बाजपेयी आदि ने सम्बोधित किया ।

यह भी देखें : राजू पाल हत्याकांड के छह दोषियों को उम्रकैद

इस मौके पर नगर पंचायत के सभासद इकरार खान , राजीव शर्मा , राहुल दीक्षित , अजय पोरवाल , अभय प्रजापति , सचिन गुप्ता , राहुल अम्बेडकर , रिशी पोरवाल , रवी प्रकाश , धर्मपाल सेंगर , राजकुमार , राजेश कुमार , योगेन्द्र सिंह छोटू , इन्द्रपाल सिंह , रेखा राजपूत एवं कृष्ण कुमार कश्यप समेत भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवी , पूर्व सभासद सुभाष यादव , साधना पोरवाल आदि कई लोग मौजूद रहे । इससे पूर्व अध्यक्ष एवं सभासदों आदि ने वरिष्ठ लिपिक का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मनमोहन सिंह सेंगर ने किया।

Exit mobile version