Home » ‘हिंदी’ की सेवा कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता इटावा का इस्लामिया इंटर कालेज

‘हिंदी’ की सेवा कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता इटावा का इस्लामिया इंटर कालेज

by
‘हिंदी’ की सेवा कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता इटावा का इस्लामिया इंटर कालेज
‘हिंदी’ की सेवा कर खुद को गौरवान्वित महसूस करता इटावा का इस्लामिया इंटर कालेज
  • पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन समेत कई नामचीन हस्तियों ने की यहां पढ़ाई
  • हिंदी सेवा निधि का 29वां वार्षिक अधिवेशन आज कालेज परिसर में योजित किया जाएगा,जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के होंगे

इटावा। महाभारत कालीन सभ्यता से जुड़े उत्तर प्रदेश के इटावा में 135 साल की यात्रा कर चुका एक शिक्षण संस्थान वर्षो से सांप्रद्रायिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन समेत कई नामचीन हस्तियों की शुरूआती शिक्षा का गवाह बने इस्लामिया इंटर कालेज में इटावा हिंदी सेवा निधि का सालाना समारोह आयोजित होता है। कालेज के तत्कालीन प्रधानाचार्य मोहम्मद तारिक भी अन्य हिंदी सेवियो के साथ सम्मानित किये जा चुके है ।

यह भी देखें : उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने दिया मंडी शुल्क लगाये जाने पर ज्ञापन

हिंदी सेवा निधि का 29वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार को कालेज परिसर मे आयोजित किया जाए गा जिसमें जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात व्यंग्यकार डॉ अशोक चक्रधर, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह,न्यायमूर्ति शेखर यादव, प्रख्यात अभिनेता मनोज नवनीत जोशी को सम्मानित किया जायेगा।

12 दिसंबर 1888 को इस स्कूल की स्थापना मदरसे के तौर पर हुई थी। मौलवी बसीरूददीन ने छोटे से इटावा शहर मे घरो घरो से चंदा एकजुट करके स्कूल के निर्माण मे अहम भूमिका अदा की लेकिन इस स्कूल की किस्मत चमकी कानपुर के दानवीर हाफिज मुहम्मद सिद्दिकी की 35 हजार रूपये की मदद से, जिसमे उन्हाेने स्कूल के नाम के आगे अपने नाम को लगाने की शर्त रख थी,इस शर्त को मौलाना बसीरूददीन ने स्कूल की तरक्की के बाबत स्वीकार लिया । यह स्कूल आज इंटर कालेज का दर्जा पाये हुए है । कालेज के ज्वाइंट सेक्रेटरी मुहम्मद अल्ताफ का कहना है कि हिंदी सेवा निधि के कालेज मे लंबे समय से हो रहे सम्मान समारोह के चलते कालेज परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। अगर उनके कालेज को कोई संस्कृत,उर्दू या फिर अरबी भाषा से जुडे हुए समारोह का आयोजन के लिए मांगता है तो भी उनको देने मे कोई गुरेज नही बशर्ते कालेज का शिक्षण कार्य प्रभावित नही हो।

यह भी देखें : यहां 8 वर्षों से शिव मंदिर में सुंदरकांड का पाठ चल रहा

उन्होने कहा कि कालेज बेशक मुस्लिम संस्था के तौर पर देखा जाता हो लेकिन यहॉ सभी धर्माे के बराबर छात्र अध्ययन करते है । अल्ताफ बताते है कि 1888 मे स्कूल की जब शुरूआत की गई उस समय हेडमास्टर लाला वंशीधर को बनाया गया, इस लिहाज से स्कूल के खाते मे शुरू से ही हिंदू हेडमास्टर की तैनाती खुद वा खुद सांप्रदायिक सदभाव की मिसाल पेश करती है । एचएमएस इस्लामिया इंटर कालेज के सवा सौ वर्षों के इतिहास में मुहम्मद तारिक ऐसे इकलौते शिक्षक,प्रधानाचार्य रहे हैं जो राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए गए है । 1988 मे जब कालेज का प्रधानाचार्य के तौर पर नियुक्त हुई तब वे दसंवे प्रधानाचार्य रहे । उनका कहना है कि इटावा मे इस कालेज मे आने के बाद उनको जो सम्मान हासिल हुआ वाकई मे दिली है ।

यह भी देखें : रेडक्रॉस सोसायटी का चार्ज नोडल अधिकारी श्री निवास ने संभाला

इस सम्मान की यादे आज भी जुडी हुई है । कालेज से रिटार्यड होने के बाद मुहम्मद तारिक फिलहाल अपने गृहनगर अलीगढ जा पहुंचे है फिर भी इटावा के दिनो की यादे आज भी उनके जहन मे ताजा है । यह कालेज कोई ऐसा वैसा कालेज नही है,कालेज के छात्रो ने देश का शीर्ष मुकाम हासिल किया हुआ है । देश के तीसरे राष्ट्रपति डा. जाकिर हुसैन,पाकिस्तान के पूर्व शिक्षा मंत्री डा.महमूद हुसैन,हाकी खिलाडी हाजी याकूब खान,मशहूर फिल्मकार के.आसिफ,मशहूर कवि डा.बसीर बद्र, भारतीय हाकी कप्तान शकील अहमद,अर्जुन पुरस्कार सम्मानित हाकी खिलाडी देवेश सिंह चौहान,विवके गुप्ता कुछ ऐसे नाम है जिन्होने कालेज के नाम को रोशन करने मे अहम भूमिका अदा की ।

इटावा हिंदी सेवा निधि के सह संयोजक राजकुमार का कहना है कि जहॉ तक इस्लामिया इंटर कालेज मे निधि के समारोह की है, अपनी स्थापना के चौथे साल से यह कार्यक्रम लगातार इसी कालेज परिसर मे हो रहा है । 1993 मे स्थापित हिंदी सेवा निधि आज 29वा समारोह मानने के दौर मे आ चुकी है जो अपने आप आप मे एक मिसाल है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News