औरैया। इटावा लोकसभा से भाजपा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया दिबियापुर में विभिन्न कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद पचनदा क्षेत्र में पहुंचे जहां पांच नदियों के संगम पर पांच हजार करोड़ की लागत से बांध बनाया जाना है जिसको लेकर दिल्ली से टीम निरीक्षण करने पहुंची थी।मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि 1967 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इस क्षेत्र को एक बड़ा बांध दिए जाने की तैयारी की गई थी जिसे पचपन सालो तक तैयार नहीं किया गया ।
यह भी देखें : मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां तेज
मोदी सरकार अब यहां बांध बनाने जा रही है जिससे बुंदेलखंड सहित मध्य प्रदेश के भिंड जिले और इटावा ,औरैया, जालौन जनपद में सिंचाई का लाभ मिलेगा। और पर्यटन भी बढ़ेगा। वही राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा वह विधान सभा चुनाव से पहले यात्रा किए थे परिणाम सभी ने देखा उनकी यात्रा से कोई लाभ नहीं मिलेगा। भाजपा तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। इस अवसर पर अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत,इटावा लोकसभा क्षेत्र के मिडिया प्रभारी अमित तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।