मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म दसवीं का गाना ‘मचा-मचा रे’ रिलीज हो गया है वहीं अभिनेता टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के पहले गाने ‘दफा कर’का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म दसवीं का पहला गाना ‘मचा-मचा रे’ रिलीज हो चुका है, जिसमें अभिषेक का देसी स्वैग देखने को मिल रहा है। फिल्म में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं। ‘मचा-मचा रे’ को सिंगर मीका सिंह, दिव्या कुमार, सचिन-जिगर ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने मिलकर कम्पोज किया है और इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
यह भी देखें : मलयालम फिल्म हृदयम का तीन भाषाओं का रीमेक बनायेंगे करण जौहर
गौरतलब है कि फिल्म दसवीं एक अनपढ़, भ्रष्ट और आडंबरपूर्ण नेता की कहानी बताती है जो जेल में फंसने के बाद एजुकेशन के महत्व के बारे में समझ पाता है। अभिषेक बच्चन के अलावा इस फिल्म में निमृत कौर और यामी गौतम अहम भूमिका में हैं। निमृत कौर जहां फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी की भूमिका में हैं, वही यामी गौतम पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं।इस फिल्म को दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर 07 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही है।
यह भी देखें : सिएना मिलर के साथ हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
हीरोपंती 2 के पहले गाने ‘दफा कर’ का टीजर रिलीज
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के पहला गाने दफा कर का टीजर रिलीज कर दिया गया है।’दफा कर’ गाने की पहली झलक को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस गाने में बड़े सेट और शानदार बैकग्राउंड के साथ-साथ टाइगर और तारा का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। दफा कर के टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा |
यह भी देखें : अप्रैल में द लेडीकिलर की शूटिंग शुरू करेंगे अर्जुन कपूर
‘दिल की बीट्स गाने पर अपने मूव्स करे दफा कर गाने के साथ। गौरतलब है कि हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी देखें : टाइगर श्रॉफ ने ‘हीरोपंती 2’ के सेट से शेयर किया स्टंट वीडियो