मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की जोड़ी सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘आला वैकुंठपुरमुलु’ के रीमेक में साथ नजर आयेगी।
कार्तिक आर्यन बहुत जल्द अल्लू अर्जुन की सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘आला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं।इस फिल्म का निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन करने वाले हैं।इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया।अब इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होनी है।
यह भी देखें : दक्षिण भारतीय सुपरस्टार धनुष के साथ काम करेंगी राशि खन्ना
गौरतलब है कि तेलुगु फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं। कार्तिक आर्यन इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार में नजर आएंगे। कार्तिक और कृति इसके पहले ‘लुका छुपी’ फिल्म में साथ नजर आए थे।
यह भी देखें : रामायण पर आधारित फिल्म में राम का किरदार निभायेंगे रणबीर कपूर, सीता के रोल में नजर आ सकती दीपिका पादुकोण
आंखें नम कर देने वाला है गुंजन पंत का नया गाना
भोजपुरी फिल्मों की एंजल गर्ल गुंजन पंत का बेहद संवेदनशील गाना ‘हमरा प्यार के मार के जार देले बा’ रिलीज हो गया है।
गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट प्रस्तुत गाना ‘हमरा प्यार के मार के जार देले बा’ आंखें नम कर देने वाला है। यह गाना हॉनर किलिंग की सत्य घटना पर आधारित है। इसमें गुंजन पंत हर बार की तरह अपनी भूमिका में शानदार नज़र आ रही हैं। गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने को महज कुछ ही मिनट में 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
यह भी देखें : रक्षा बंधन पर यश कुमार की फिल्म ‘बंधन राखी के’ का होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
गुंजन पंत ने कहा, “यह गाना बहुत अच्छा है। यह सबों को पसंद आयेगा। इसलिए मैं अपने फैंस और भोजपुरी की दर्शकों से से अपील करती हूं कि आप इस गाने को जरूर देखें। गुंजन सिंह बेहद अच्छे गायक और कलाकार हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव भी खास रहा। हमारी केमेस्ट्री भी इस गाने में दिखी है। उम्मीद है सबों को खूब पसंद भी आएगी। ”
गौरतलब है कि गाना ‘हमरा प्यार के मार के जार देले बा’ के गीतकार हरेराम हसमुखी और संगीतकार शिशिर पाण्डेय हैं। डिजिटल कमलेश कुमार का है। परिकल्पना राकेश सिंह मारू का है। वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव हैं।