Home » कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण ने सभी अभिनेत्रियों को छोड़ा पीछे, रचा इतिहास

कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण ने सभी अभिनेत्रियों को छोड़ा पीछे, रचा इतिहास

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

मुम्बई: साउथ इंडियन सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब एक साथ नजर आने वाले हैं। बाहुबली फिल्म से चर्चा में आए प्रभास ने इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम से दी। प्रभास दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। जी हां बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण और साउथ इंडियन सुपर स्‍टार प्रभास एक साथ एक फिल्‍म में नजर आएंगे। इस फिल्म के माध्यम से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तेलुगु में डेब्यू करने जा रही हैं। हालांकि अभी दीपिका पादुकोण की तरफ से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रभास ने इस बात की जानकारी दे दी है कि वह और दीपिका एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।

यह भी देखें…प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद अब विदेश में फंसे स्टूडेंट्स को घर लाएंगे सोनू सूद

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तेलुगु में यह पहली फिल्म होगी। बता दें, इस फिल्म को साइन करते ही दीपिका ने कमाई के मामले में एक इतिहास रच दिया है। एक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक निर्माताओं ने कथित तौर पर इस फिल्म के लिए प्रभास को 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और वहीं, दीपिका ने 20 करोड़ रुपये में इस फिल्म को साइन किया है। इस फिल्म को साइन करते ही दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा जगत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई है। 

यह भी देखें…खेतों की जुताई के बाद सलमान ने की खेतों में धान की रोपाई, वीडियो वायरल

हालांकि अभी तक इस फिल्म का कोई टाइटल नहीं दिया गया है लेकिन एक बात साफ है कि यह तेलुगु फिल्म निर्माण की सबसे बड़ी कंपनी वैजयंती मूवीस स्पेशल वेंचर के साथ अपने 50 साल के सफर को भी पूरा करेगी। प्रभास ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी तभी से यूजर्स में जानने की उत्सुकता है कि आखिर फिल्म का नाम क्या है और यह फिल्म कब आ रही है। बता दें यह फिल्‍म एक बड़े बजट वाली होगी और इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News