इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की चौबिया पुलिस ने ट्रक में छुपा कर बिहार ले जाई जा रही करीब 45 लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब को परचून के सामान के नीचे छिपा कर ट्रक में रखा गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बीती देर रात मुखबिर की सूचना पर सपना वाटिका के पास एक ट्रक खड़ा मिला। ट्रक की तलाशी में हेलमेट/हार्पिक के कारटून एवं नमक के बोरों के नीचे छिपे कारटून को खोला गया तो 396 पेटी रॉयल स्टैग/रॉयल चैलेंज कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी ।
यह भी देखें : अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं-नीरज चोपड़ा
ट्रक चालक पंकज ने बताया कि यह शराब उसने अपने साथी गुड्डू से झज्जर रोड बहादुरगढ़ हरियाणा से लेकर ट्रक में लोड की थी और बिहार में अपने साथी विक्रम राठौर के साथ बेचने के लिये जा रहा था। बिल्टी का प्रयोग शराब को छिपाने के लिये करते हैं। थाना चौबिया पर धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) /61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया । अवैध शराब को बरामद करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20,000 रूपये से पुरस्कृत किया है।