उदयपुर । राजस्थान में उदयपुर शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर को जब्त कर दस लाख रूपए का अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि बुधवार रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग पर काया गांव में नाकाबंदी के दौरान आए एक कंटनेर को रूकवाकर उसकी तलाशी की गयी जिसमें विभिन्न ब्रांड 102 कार्टुन अवैध रूप परिवहन किये जा रहे बरामद किये है। पुलिस ने कंटेनर चालक अशोकसिंह को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है।
कंटेनर में अवैध परिवहन की जा रही 10 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
97