जम्मू कश्मीर: एक तरफ पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है। तो वही दूसरी तरफ सेना के जवान आतंकवादियों से लड़ रहे है। कोरोना महामारी को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हर कोई इस बीमारी से निजात पाने के जद्दोजहद में लगा हुआ है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के नवाकदल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ काफी देर तक चली. श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में सोमवार रात 2:00 बजे से शुरू हुए एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक अलगाव वादी संगठन तहरीक ए हुर्रियत प्रमुख मोहम्मद अशरफ सहराई का बेटा जुनेद सहराई भी है। करीब 12 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 3 जवान भी जख्मी हुए. ऑपरेशन के दौरान मोबाइल और फोन इंटरनेट बंद रहा।
बताया जाता है कि जुनैद अपने एक अन्य साथी तारिक अहमद शेख के साथ इलाके में मौजूद था। पुलिस को टेक्निकल इंटेलिजेंस के जरिए इलाके में जुनैद की मौजूदगी की सूचना मिली थी इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाते हुए सोमवार रात 2:00 ऑपरेशन शुरू किया। घनी आबादी वाले नवाकदल में इस बोल मुजाहिदीन के दो आतंकी छिपे थे।
सोमवार रात 2:00 बजे सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान शुरू किया तो करीब 1 घंटे बाद छुपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए ग्रेनेड फेंका जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई ग्रेनेड ब्लास्ट में 2 पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान को चोटें आई।इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस घर में ब्लास्ट कर दिया जहां आतंकी छिपे हुए थे।
यह भी देखें…औरैया में खाना बनाते समय आग लगने से महिला झुलसी, कानपुर रेफर
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात २ बजे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर नवाकदल इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ ने कुछ मकानों को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान वहां छुपे आतंकवादियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया।
नवाक़दल इलाके में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद कुछ शरारती तत्वों ने अफवाह फैलाने की कोशिश की जिसके बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया। यह मुठभेड़ उस दौरान हुआ जब पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर उस इलाके में जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था। सघन बस्ती वाले वाले इस इलाके में लगभग आधी रात को शुरू हुए इस तलाशी अभियान में जब जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कुछ घरों को घेर लिया तो उनपर गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद कार्यवाई में जवानों ने ३ आतंकवादियों को मार गिराया।
यह भी देखें…श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी
आपको बता दे इससे पहले 28 अप्रैल को शोपियां जिले के जैनपोरा में भी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।