- नाराज किसान महिलाओं के साथ धरने पर बैठे
- विल जमा होने के बावजूद काटी गई बिजली
- किसानों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाए आरोप
- मैनपुरी के कुर्रा इलाके का मामला
मैनपुरी | मैनपुरी में 13 गांव की बिजली काटे जाने से नाराज किसानों ने बिजली घर का घेराव किया, किसान अनिश्चित कॉलीन धरने पर बैठ गये, किसानों के साथ महिलाएं भी धरने पर बैठी हैं। किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाये। किसानों का आरोप है कि विद्युत बिल जमा करने के बाबजूद उनके गांव की बिजली काटी गई है, विभाग द्वारा बिल समय पर उपलब्ध न कराये जाने के कारण विद्युत बिल समय से जमा नहीं हो पा रहे है।
यह भी देखें : सभासद साथी से अभद्रता पर भड़के सभासद
यह मामला मैनपुरी के कुर्रा विद्युत फीडर इलाके का है।बिजली विभाग ने इस इलाके के 13 गांव की बिजली काट दी, इलाके के किसानों का आरोप है कि विद्युत बिल जमा करने के बाबजूद उनके गांव की बिजली काटी गयी है। विभाग द्वारा बिल समय पर उपलब्ध न कराये जाने के कारण विद्युत बिल समय से जमा नहीं हो पा रहे है, बिजली काटे जाने से नाराज 13 गांव के किसानों ने बिजली घर का घेराव किया और धरने पर बैठ गए। किसानों के साथ महिलाएं भी धरने पर बैठी हैं ।
यह भी देखें : दो पक्षों में चले ईंट और पत्थर, तीन घायल
अनिश्चित कॉलीन धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि बकाया बिल दिखाकर गलत तरीके से विद्युत विभाग ने 13 गांव की बिजली काटी है। किसानों ने अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण को घमंडी अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका घमंड हम नीचा करेंगे। किसान यूनियन के लिए दलाल जैसा शब्द अधिशासी अभियन्ता द्वारा इस्तेमाल किया गया। बहुत अपशब्द कहे। किसान यूनियन ने मानहानि के केस की चेतावनी दी है। बिजली काटे जाने से सभी 13 गांव के किसान खासे परेशान है। विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का भी आरोप किसानों ने लगाया है।
मामले में विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि 5-6 साल से लोगों ने बिल जमा नहीं किया था, समय दिये जाने के बाबजूद बिल जमा न करने के कारण बिजली काटी गयी है। बिल जमा करने पर लाइट जोड़ दी जाएगी।