Home » इटावा में विषाख्त भोजन के सेवन से आठ बीमार

इटावा में विषाख्त भोजन के सेवन से आठ बीमार

by
इटावा में विषाख्त भोजन के सेवन से आठ बीमार

इटावा में विषाख्त भोजन के सेवन से आठ बीमार

इटावा । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर इलाके में विषाख्त भोजन के सेवन से एक ही परिवार के आठ सदस्य बीमार हो गये जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरसई हेलू गांव में बुधवार दोपहर एक परिवार ने भोजन में मट्ठा और खिचड़ी का सेवन किया था जिसके बाद    उनकी हालत बिगड़ गयी। सभी को बसरेहर सीएचसी ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखकर उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी देखें : इटावा में कांग्रेस सस्थापंक एओ ह्यूम ने साड़ी पहन कर बचाई थी जान

सीएचसी प्रभारी डा. विकास सचान ने बताया कि खिचड़ी और मट्ठा पीने के बाद मनोज राठौर व उनकी पत्नी रूबी, छह वर्ष की बेटी अंशिका, सात साल का बेटा बिट्टू, मां रामलली, छोटे भाई राघवेंद्र व उनकी पत्नी बाबी व उनका बेटा युवराज सिंह फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए। इनमें से छह लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मनोज राठौर की पत्नी रूबी ने घर के सभी सदस्यों के लिए खिचड़ी बनाई और मट्ठे के साथ सभी को परोसी। खिलाने के करीब आधे घंटे के बाद एक-एक कर सभी को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा।

यह भी देखें : सर्पदंश के बाद झाड़ फूंक कराना व कसकर बंध लगाना साबित हो सकता है बेहद खतरनाक

परिवार के सदस्य जब तक कुछ समझ पाते, तब तक सभी की हालत इतनी गंभीर हो चुकी थी कि ज्यादातर सदस्य खिचड़ी खाने के बाद बेहोश हो चुके थे।राघवेंद्र ने बताया कि उनकी भाभी द्वारा बनाई गई खिचड़ी खाने के बाद सभी की हालत खराब हो गई। उन्होंने जब मट्ठे को चेक किया तो उसमें कुछ नहीं था, वहीं खिचड़ी में ही बनाने के दौरान कोई जहरीला कीड़ा गिर गया था, जिस कारण सभी की हालत खराब हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News