- पत्नी कोतवाली में शिकायत करने गई हुई थी उसी समय पति ने घटना को दिया अंजाम
- स्थानीय मोहल्ला नरायनपुर आर्यनगर में घटी घटना, पुलिस ने पीएम को भेजा
औरैया। स्थानीय मोहल्ला नरायनपुर आर्य नगर में गुरुवार की देर शाम गृहकलेश के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय युवक ने घटना को अंजाम दिया उस समय उसकी पत्नी शिकायत करने के लिए कोतवाली गई हुई थी। पत्नी के लौटने से पहले ही युवक ने घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
यह भी देखें : व्यापारियों की पहल नहीं आई काम प्रशासन ने दिखाई अपनी झाम
शहर के मोहल्ला नरायनपुर आर्यनगर निवासी श्यामजीत उर्फ मनु पोरवाल 33 वर्ष पुत्र अशोक कुमार पोरवाल अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। युवक के माता-पिता हाल ही में कानपुर जाकर रहने लगे हैं। घर पर वह एवं उसकी पत्नी व बच्चे थे। बताया जाता है, कि श्यामजीत शराब पीने का लती था और वह ई-रिक्शा चलाता था। पत्नी शराब पीने से रोकती थी, इसी बात को लेकर आए दिन परिवार में कलेश होता रहता था। गुरुवार की देर शाम लगभग 8 बजे पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर पत्नी नाराज होकर कोतवाली में पति के खिलाफ शिकायत करने चली गई, उसी समय श्यामजीत ने घर के कमरे में बेड पर चढ़कर छत में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिकायत करने पर पुलिस युवक को पकड़ने के लिए उसके घर पर आई, लेकिन तब तक पत्नी नहीं आ सकी थी।
यह भी देखें : टकपुरा नहर पुल के पास से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
पत्नी के आने पर पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। युवक की मौत होने पर पत्नी व बच्चों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी दूरभाष के माध्यम से कानपुर में रह रहे युवक के माता-पिता एवं एक भाई को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचौली भेज दिया। घटना की सूचना पर माता-पिता एवं उसका भाई औरैया आ गये। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर आने पर परिजनों में करुण-क्रंदन गूंजने लगा। बताया जाता है कि मृतक के चार संतानों में तीन बेटियां एवं एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी लगभग 10 वर्ष एवं सबसे छोटा पुत्र लगभग 3 वर्ष का बताया जा रहा है। मृतक का अंतिम संस्कार शेरगढ़ घाट पर कर दिया गया।