तेजस ख़बर

व्यापारियों की पहल नहीं आई काम प्रशासन ने दिखाई अपनी झाम

व्यापारियों की पहल नहीं आई काम प्रशासन ने दिखाई अपनी झाम

व्यापारियों की पहल नहीं आई काम प्रशासन ने दिखाई अपनी झाम

9 साल पहले बने रेलवे ओवरब्रिज पर भी लगाया हाइट बोल्डर व्यापारी होंगे परेशान

दिबियापुर औरैया ।औद्योगिक नगरी में 1 सप्ताह से चल रही कशमकश आज तब समाप्त हो गई जब उद्योग व्यापार मंडल सहित नगर के व्यापारियों ने जिला अधिकारी से रेलवे ओवर ब्रिज के पास ककराही बाजार चौराहे पर हाइट गेट ना लगाने की मांग की थी जिसके लिए 2 दिन पहले लग रहे हाइट गेट को रोककर जिला प्रशासन ने मौका मुआयना करने का आदेश दिया था बुधवार को अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विशंभर कुशवाहा एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से रेलवे ओवर ब्रिज एवं डेढ़ सौ वर्ष पुराने नहर पुल का भौतिक निरीक्षण किया था

यह भी देखें : बागपत में यमुना के अन्दर फटा गैस पाइप,धमाकों से दहशत

और व्यापारियों की मांगों मानते हुए ककराही बाजार फफूंद चौराहे के निकट रेलवे ओवरब्रिज के पास हाइट गेट ना लगने की बात मान ली थी लेकिन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता पैराडाइज ने बताया कि जिला प्रशासन की मंशा स्पष्ट नहीं हुई और गुरुवार को रेलवे ओवरब्रिज के पास हाइट गेट लगा दिया गया जिससे अब भारी वाहनों के साथ-साथ बच्चों को ले जाने वाली स्कूल बसें भगवती गंज में सामान पहुंचाने वाले वाहनों पर भी रोक लग गई जिससे व्यापारियों का भारी नुकसान होगा वही बताते चलें कि 2014 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ तत्कालीन जिलाधिकारी एस राज लिंगम के तत्वाधान में खोल दिया गया था लेकिन 9 वर्ष पहले बने पुल को भी अब भारी वाहनों के लिए पूर्णतया रोक दिया गया है अब भगवती गंज के व्यापारियों को अपने सामान को ले जाने के लिए छोटे-छोटे बहनों का सहारा लेना पड़ेगा ।

Exit mobile version