अस्पताल लेजाते समय हुई मौत
फफूंद । थाना क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में शराब पीकर आये एक युवक अपने परिवारिक चाचा को गाली गलौज करने लगा । गाली गलौज का विरोध करने पर ईट से चाचा के सिर में प्रहार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिजनों के आने पर युवक भाग गया वहीं घायल को अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी देखें : भाजपा युवा मोर्चा लगाएगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुर के गांव मिश्रीपुर निवासी 72 वर्षीय श्याम नरायन दुबे पुत्र स्व लालमन दुबे गुरुवार की देर शाम को अपने घर के बाहर बैठे थे तभी परिवारिक भतीजा महेंद्र दुबे पुत्र बाबूराम दुबे औरैया से शाम को शराब के नशे में धुत होकर वापस आया और वह गाली गलौज करने लगा । जब चाचा ने गाली देने से मना किया तो उसने ईट से अपने चाचा के सिर में प्रहार कर दिया जिससे वह गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये । चीख पुकार की आवाज सुनकर आये घायल के पुत्र राहुल व कुलदीप को देख वह भाग गया ।
यह भी देखें : फिर निकला विवादित नारे का जिन्न, 90 के दशक में इटावा में रखी गई थी इस नारे की बुनियाद
घायल के पुत्र अपने पिता को अस्पताल लेकर गये जहा पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल के छोटे पुत्र राहुल ने थाने में सूचना दी । सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायत नाम भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि शराब के नशे में युवक ने अपने चाचा को ईट मार दी जिसमे उसकी मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।