Tejas khabar

आपस में दो डंपर भिड़ने से चालक व क्लीनर बुरी तरह घायल

आपस में दो डंपर भिड़ने से चालक व क्लीनर बुरी तरह घायल

औरैया  | इटावा जिला के वैदपुरा थाना के गांव सेवा का नगरा निवासी डंपर चालक दिलीप कुमार सैफई थाना के गांव दियोर भटपुरा निवासी क्लीनर रामवीर के साथ रविवार रात को इटावा से मौरंग लेने के लिए उरई जालौन के लिए निकले थे। देर रात को बुंदेलखंड एक्सप्रेस के किलाेमीटर संख्या 230.8 पर उसने आगे चल रहे डंपर में टक्कर मार दी।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

इससे डंपर का चालक व क्लीनर बुरी तरह घायल होकर केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को केबिन से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि चालक व क्लीनर शराब के नशे में थे। इसके चलते हादसा हुआ है। डंपर को कब्जे में लेकर मालिक को घटना की जानकारी दी गई है।

Exit mobile version