Site icon Tejas khabar

फर्रुखाबाद में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में महिला अधिवक्ता गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के आदर्श थाना मऊ दरवाजा पुलिस ने, टॉप 10 अपराधी की जमानत के फर्जी प्रपत्र तैयार करने के मामले में रविवार को महिला अधिवक्ता पूनम दुबे को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आदर्श थाना मऊ दरवाजा में टॉप 10 अपराधी थाना क्षेत्र के ग्राम खंदिया निवासी विकास यादव पुत्र राजेंद्र सिंह के विरुद्ध कई संगीन अपराधो के मुकदमे पंजीकृत हैं। थाना पुलिस ने अपराध संख्या 552/ 18, धारा 392 भा दं वि मे,इस अपराधी को गिरफ्तार करके, न्यायालय में हाजिर करके, जेल भिजवाया था। जो जिला कारागार फतेहगढ़ में अनिरुद्ध था। अभियुक्त विकास यादव, आदर्श थाना मऊ दरवाजा में टॉप टेन अपराधी सूची में होने के कारण उसकी महिला अधिवक्ता पूनम दुबे निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कादरी गेट फर्रुखाबाद द्वारा 14 सितंबर 2023 को फर्जी जमानती प्रपत्र तैयार किए गए।

यह भी देखें : भाजपा जिला प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने गांव में प्रवास कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला

इसके बाद अभियुक्त के जमानती फर्जी पत्रों पर थाने के उपनिरीक्षक एवं प्रभारी निरीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर के न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए, न्यायालय ने ,जमानतदारो के संदिग्ध होने पर थाना मऊ दरवाजा पुलिस से जांच आख्या मांगी गई, जिसमें पुलिस ने सभी जमानती प्रपत्रों को फर्जी पाया गया। इसके बाद माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र द्वारा अपने आदेश दिनांक 9 /10/ 2023 के माध्यम से थाने में धारा 419/420/ 467/ 468/ 471/ 209/120 वी/भादवि वनाम पूनम दुबे अधिवक्ता निवासी 620 आवास विकास कॉलोनी थाना कादरी गेट के साथ जमानती अजय पुत्र सर्वेश निवासी अजमतपुर व इसी गांव के सुभाष दीक्षित पुत्र प्रेम स्वरूप दीक्षित थाना मऊ दरवाजा एवं अभियुक्त विकास यादव पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी खंदिया थाना मऊ दरवाजा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।

यह भी देखें : भाजपा जिला प्रभारी ,जिलाध्यक्ष समेत भाजपाईयो ने दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में महिला अधिवक्ता पूनम दुबे को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखना का समय दिया गया। इसके बाद अधिवक्ता के न्यायालय व पुलिस के समक्ष पेश न होने के बाद लगातार फरार चल रही थीं। प्रभारी निरीक्षक अमोद कुमार सिंह ने आज दोपहर महिला आरक्षियो साथ आवास विकास कॉलोनी स्थित महिला अधिवक्ता के आवास पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया । आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version