Home » साहब गांव के आधे घरों के नलों में ही पहुंच रहा पीने का पानी

साहब गांव के आधे घरों के नलों में ही पहुंच रहा पीने का पानी

by
साहब गांव के आधे घरों के नलों में ही पहुंच रहा पीने का पानी

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पंचायत चौपाल में सुनी समस्याएं

अयाना। ग्राम पंचायत धनऊपुर के पंचायत भवन में शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने पंचायत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिसमें ग्रामीणों ने गांव के प्रत्येक घर में पीने का पानी न पहुंचने की शिकायत की। चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की पानी की टंकी भौतापुर गांव में बनी है। दूरी अधिक होने के चलते आधे गांव के लोगों के घरों में ही पानी पहुंच पा रहा है। वहीं कई महिलाओं ने राशन कार्ड कटने व विधवा व वृद्धा पेंशन न आने की भी शिकायत की।

यह भी देखें : तीन घंटे देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची फरक्का एक्सप्रेस; यात्री हुए परेशान

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लोगों को समस्या का निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अब आय, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए तहसील के चक्कर न काटें। पंचायत भवन में ही आपके यह प्रपत्र तैयार किए जाएंगे। यदि पंचायत सहायक प्रपत्र बनाने में आनाकानी करे तो अधिकारियों से शिकायत करें। इस दौरान ग्राम प्रधान राहुल शर्मा, लेखपाल नीतू, आंगनबाड़ी से अनुपमा, पंचायत सहायक ललित आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News