औरैया । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के राजेश्वरी देवी स्वर्णकार मेमोरियल एजुकेशन सोसाइटी फफूँद स्थित केंद्र पर प्रशिषण्यार्थियों को निःशुल्क ड्रेस एवं किताबें वितरित की गई उत्तर प्रदेश विकास मिशन के ज़िला प्रबंधक ने संस्था द्वारा हेल्थ केयर सेक्टर में हॉस्पिटल फ्रंट डेस्क कोर्डिनेटर एवं मीडिया सेक्टर में अकाउंट एग्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण कर रहे प्रशिषण्यार्थियों को ड्रेस एवं किट वितरित की संस्था के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक सोनी से बताया कि संस्था द्वारा इन रोज़गार परक कोर्सों में प्रशिक्षण के बाद प्रशिषण्यार्थियों रोज़गार से जोड़ा जायेगा इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह, शिवम् पाल,पीयूष,स्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।
ड्रेस एवं किट वितरित की गई
116