Site icon Tejas khabar

एबीवीपी नगर इकाई में नगर अध्यक्ष डॉ संतोष शुक्ला,नगर मंत्री हर्ष मिश्रा बने

एबीवीपी नगर इकाई में नगर अध्यक्ष डॉ संतोष शुक्ला,नगर मंत्री हर्ष मिश्रा बने

एबीवीपी नगर इकाई में नगर अध्यक्ष डॉ संतोष शुक्ला,नगर मंत्री हर्ष मिश्रा बने

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई दिबियापुर की टीम का पुनर्गठन हुआ

दिबियापुर (औरैया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई दिबियापुर की टीम का पुनर्गठन हुआ जिसमे नगर अध्यक्ष दिबियापुर डॉ संतोष शुक्ला,नगर दिबियापुर मंत्री हर्ष मिश्रा बने। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही लगातार छात्र हित राष्ट्र हित के लिए समर्पित छात्र संगठन है। अभाविप लगातार शिक्षा क्षेत्र में नए परिवर्तन को लेकर अग्रसर है इसके निमित्त हर वर्ष कार्यकर्ताओं को इकाई के माध्यम से जिम्मेदारी मिलती हैं । शनिवार को नगर के औरैया रोड स्थित शिव गैलेक्सी में एबीवीपी की नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी एवं विभाग संगठन मंत्री तरूण बाजपेई,जिला संगठन मंत्री प्रशान्त दीक्षित, जिला संयोजक सुदीप सिंह, जिला सह संयोजक विवेक त्रिपाठी जी रहे।

यह भी देखें : सीबीएसई सहोदय ने किया जिले के मेधावियों को सम्मानित

चुनाव अधिकारी के रूप में प्रांत कार्यसमिति सदस्य आयुष शुक्ला ने नगर अध्यक्ष दिबियापुर डॉ संतोष शुक्ला, नगर दिबियापुर मंत्री हर्ष मिश्रा के दायित्व की घोषणा की एवं नगर उपाध्यक्ष डॉ योगेश मिश्रा,अजय गिरी,आशीष राज ,नगर सहमंत्री नवनीत पोरवाल ,मानवेंद्र राजपूत, प्रियम मिश्रा, ललित राजपूत ,राघवेंद्र सिंह भदौरिया, आयुष जादौन ,अमित नगर सोशल मीडिया संयोजक, वैभव जादौन सह नगर सोशल मीडिया संयोजक, अनिल कुमार नगर एसएफडी संयोजक शिव शुक्ला नगरसह एस एफ डी संयोजक सक्षम राजावत ,नगर संयोजक एसएफएस श्याम जी अवस्थी ,सह नगर संयोजक एस एफ एस गर्व गुप्ता, राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक प्रज्ञा, राष्ट्रीय कला मंच सह नगर संयोजक रिद्धिमा , नगर खेल गतिनिधि संयोजक रुस्तम बाथम, नगर कार्यकारी सदस्य हर्ष शुक्ला,उज्जवल बिश्नोई, जितेंद्र राजपूत, वैभव शर्मा ऋतिक खरे आदि है ।

Exit mobile version