चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हुआ प्रबंध समिति का चुनाव
औरैया। दिबियापुर नगर के सिंचाई विभाग ऑफिस के पास स्थित इंदिरा गाँधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंध समिति का चुनाव डीआईओएस ऑफिस से आए पर्यवेक्षक कमलेश पांडेय ,चुनाव अधिकारी डा एम पी शुक्ला की उपस्थिति में प्रबंध समिति की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध चयन हुआ। जिसमे अध्यक्ष रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष – हरीप्रकाश दीक्षित, प्रबंधक डा0 रामचन्द दीक्षित उप प्रवन्धक – सुशील कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष कमलाकान्त तिवारी एवं अन्य कार्यकारिणी का चयन हुआ।
यह भी देखें : विश्वकर्मा योजना से निखरेगा शिल्पकारों का हुनर: अविनाश सिंह चौहान
चुनाव के समय प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।मालूम हो कि प्रबंधक डा राम चंदा दीक्षित जनता इंटर कालेज असेनी व वैदिक इंटर कालेज में प्रवक्ता रहने के बाद आयोग से चयन होकर इंदिरा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य भी बने थे और इसी स्कूल से सेवानिवृत हुए थे । और अब विद्यालय में प्रबंधक बनने पर समस्त स्कूल स्टाफ और उनके शुभचिंतको ने उन्हें मालार्पण कर बधाई दी।