Home » नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता

नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता

by
नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता
नहीं रहे फफूंद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ कपिल गुप्ता
  • पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे दिल्ली में हुआ निधन
  • कई सामाजिक संगठनों से जुड़े थे डॉ कपिल, लोगों ने जताया शोक

औरैया। फफूंद नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं कई सामाजिक संगठनों से जुड़े डॉ कपिल गुप्ता का दिल्ली में गुरुवार सुबह असामयिक निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका दिल्ली में उपचार चल रहा था।

यह भी देखें… सीबीएसई ने मेधावियों पर की अंको की बौछार

औद्योगिक नगर दिबियापुर की बड़ी सब्जी मंडी गली में पिछले करीब दो दशक से स्थाई आवास बनाकर रह रहे डॉ कपिल गुप्ता फफूंद में भी अपने पिता स्वर्गीय डॉक्टर जगदीश गुप्ता की क्लीनिक पर नियमित बैठकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देते हैं। वैश्य एकता परिषद, पोरवाल महासभा में राष्ट्रीय दायित्वों पर रहे डॉ कपिल गुप्ता जायंट्स ग्रुप सहित कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े थे। उनके निधन की खबर पर फफूंद व दिबियापुर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।स्थानीय लोगों ने अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिबियापुर आवास पहुंचने की संभावना है। वे अपने परिवार में अपने पीछे शिक्षिका पत्नी व दो विवाहित पुत्रियों को छोड़ गए हैं। फफूंद के पूर्व चेयरमैन मुकेश भारती, अनिल अग्निहोत्री, दिबियापुर के चेयरमैन अरविंद पोरवाल, अनिल गुप्ता, डॉ हरी बाबू गुप्ता, डॉक्टर ए कुमार शर्मा, डॉक्टर एके सिंह आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

यह भी देखें… ‘‘कोविडोलाॅजी‘‘ पुस्तक विश्व को कोविड इलाज में मार्गदर्शन देगी -प्रो0 राजकुमार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News