Tejas khabar

इन मोबाइल एप को डाउनलोड करते हैं बैंक अकाउंट हो सकता खाली

इन मोबाइल एप को डाउन लोड करते ही बेंक अकाउंट हो सकता खाली

इन मोबाइल एप को डाउन लोड करते ही बेंक अकाउंट हो सकता खाली

औरैया। साइबर ठग आम लोगों की कड़ी मेहनत की कमाई को कई तरह से नए प्रयोग कर अब एप बनाकर ठगी करने में लगे है। इन मोबाइल एप को डाउन लोड करतें ही बैंक अकाउंट हो सकता खाली, साइबर सेल के अधिकारियों ने काफी रिसर्च करने के बाद 137 मोबाइल के ऐसे एप्स को चिन्हित कर उनकी सूची जारी की है। कि जिन्हे डाउनलोड करने के बाद आपके बैंक खाते में पड़ी धनराशि मिनटों में उड़ सकती है।

यह भी देखें : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से क्षय रोगी को खोजने का अभियान शुरू

इसलिए इन मोबाइल एप्स को डाउनलोड करने से परहेज करे और अपनी धनराशि को बैंक खाते में सुरक्षित रखे। उक्त एप रिजर्व बैंक ने फेक की सूची में डाले गए है। औरैया साइबर सेल ने सोशल मीडिया में इन एप की लिस्ट डालकर जनपदवासियो से अपील की कि वह इन एप का प्रयोग करने से बचे व अन्य लोगो को भी जागरूक करे।

यह भी देखें : आकाश और सागर की फिल्म का प्रदर्शन भोपाल के रविंद्र भवन में जारी

Exit mobile version