Home » माता मंगलाकाली मंदिर से दानपात्र व घण्टा चोरी

माता मंगलाकाली मंदिर से दानपात्र व घण्टा चोरी

by
माता मंगलाकाली मंदिर से दानपात्र व घण्टा चोरी

माता मंगलाकाली मंदिर से दानपात्र व घण्टा चोरी

पुलिस सीसीटीवी से चोरों का पता लगाने में लगी

फफूंद । ककोर मार्ग पर गांव जैतपुर के पास में स्थित सुप्रसिद्ध माता मंगलाकाली मंदिर पर बने तीन मन्दिरों में आज्ञात चोर वहां रखे दानपात्र व तीन घण्टे चोरी कर ले गये । सुबह मन्दिर के कपाट खोलने गये महान्त के देखने पर पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।बीती रात्रि फफूंद ककोर मार्ग पर गांव जैतपुर के पास में स्थित सुप्रसिद्ध माता मंगलाकाली मंदिर पर शिव मंदिर, हनुमानजी मन्दिर व श्री राम सीता जी के मन्दिरों पर रखें तीन दान पात्र व 21,21 किलो के तीन घण्टा आज्ञात चोरों ने चोरी कर लिए। सुबह मंदिर के कपाट खोलने गये महान्त आमोद नाथ दास को घंटा और दान पात्र न मिलने पर वह दंग रह गए। जानकारी पर गांव के लोग वहां पहुंच गए तब महंत ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तथा मन्दिर परिसर में लगें सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जिसमें दो लोग मन्दिर में चोरी करते हुये दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना पता लगी थी मौके पर गये थे सीसीटीवी कैमरे में दो लोग दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

यह भी देखें: त्याग, निष्ठा और कर्म के लिए समाजसेवियों ने औरैया में महान विभूतियों का किया सम्मान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News