Tejas khabar

सरकार के 8 बर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें — सांसद

सरकार के 8 बर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट को घर-घर  तक पहुंचाने का कार्य करें --  सांसद

बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारी व् दीप प्रज्वलित करते सांसद राम शंकर कठेरिया

दिबियापुर। यूपी विधानसभा चुनाव में दूसरी बार बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी दिबियापुर के शिव गैलेक्सी में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा की अध्यक्षता में तीन सत्रों की ‘जिला कार्यसमिति बैठक’ सम्पन्न हुई। जिसका शुभारंभ इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर ,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके व पं. दीनदयाल उपाध्याय , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करकेकिया । कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली। यह शानदार और ऐतिहासिक विजय कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से मिली है। इस विजय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े अंधविश्वास भी तोड़े हैं।

यह भी देखें : मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी

आगे बोलते हुए कहा कि तमाम मिथकों को तमाम षड्यंत्रों को धूल धूसरित करते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपना कार्यकाल पूरा करके दोबारा प्रचंड बहुमत सरकार बनाई है। पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 वर्ष से देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2.3 करोड़ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11.30 करोड़ किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये* की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है । सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने कार्यसमिति बैठक में राजनीतिक व किसानों से सम्बंधित प्रस्ताव पेश कर कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है, यह न केवल जनसंख्या की दृष्टि से बड़ा है अपितु यह एक ऐतिहासिक धरा है यहाँ प्रयागराज में कुंभ का दिव्य केंद्र है और कर्क रेखा भी यही से गुजरती है।

यह भी देखें : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा शहीद पार्क में योग शिविर का आयोजन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में यूपी में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनाना यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास भाजपा के प्रति निरन्तर बढ़ रहा है । । इससे पूर्व किसान एवं राजनीतिक प्रस्ताव का अनुमोदन जिलामंत्री रिशी पाण्डेय ,भुवन गुप्ता,धीरेंद्र गौर,शिव सिंह भारती ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव जिला महामंत्री ने पेश किया ।अध्यक्षीय संबोधन में कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की तथा आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारने के लिए कार्यकर्ताओं से निवेदन किया ।और कहा कि सभी जनप्रतिनिधि व संगठन के कार्यकर्ता ‘बूथ सशक्तिकरण अभियान’ के अंतर्गत केंद्र सरकार की 8 बर्षों की उपलब्धियों की बुकलेट को घर-घर जनता तक पहुंचाने का कार्य करें ।

यह भी देखें : कोर्ट का आदेश लेकर औरैया में नष्ट की गई 77 लाख की अवैध शराब

कार्यसमिति बैठक के समापन सत्र में जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार सेवा व सुशासन एवं गरीब-कल्याण को समर्पित है । केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिनका लाभ बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरमंद तक पहुचाने का काम किया जा रहा है जो काबिलेतारीफ है ऐसा करने से कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच अपनत्व का जुड़ाव बढ़ रहा है जिसके द्वारा जनता का विश्वास बीजेपी सरकार के प्रति लगातार बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमें अभी से लगना होगा।

यह भी देखें : किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

हमको केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनके कार्य को लेकर घर-घर पहुंचना है। कार्यसमिति बैठक का संचालन जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने किया । इस अवसर पर कार्यसमिति बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता,पूर्व विधायक एल एस गुप्ता ,पूर्व विधायक मदन गौतम, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित जिला के सभी पदाधिकारी, मोर्चाओं के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री सहित जिला कार्यसमिति सदस्यगण उपस्थित रहें ।

Exit mobile version