Tejas khabar

कोर्ट का आदेश लेकर औरैया में नष्ट की गई 77 लाख की अवैध शराब

कोर्ट का आदेश लेकर औरैया में नष्ट की गई 77 लाख की अवैध शराब

कोर्ट का आदेश लेकर औरैया में नष्ट की गई 77 लाख की अवैध शराब

औरैया। औरैया जिले की औरैया सदर कोतवाली में समय-समय पर चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से बरामद तकरीबन 77 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब न्यायालय का आदेश लेकर जमीन में दबा कर नष्ट कर दी गई। यह शराब सदर कोतवाली में दर्ज कुल 111 मुकदमों से संबंधित थी।
शासन की मंसा के अनुरूप थानों को अत्यधिक स्वच्छ व सुविधाजनक बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की कोतवाली औरैया में काफी दिनों से जमा माल मुकदमाती के निस्तारण कराए जाने के संबंध में न्यायालय से प्राप्त अनुमति के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी कोतवाली औरैया की उपस्थिति में कोतवाली औरैया के मालखाने में जमा माल मुकदमाती अवैध,जब्त शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया।

यह भी देखें : किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का एक सप्ताह में करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण

कुल अभियोग 111 अभियोग से संबंधित कुल माल 23413 लीटर शराब(तेइस हजार चार सौ तेरह लीटर) अनुमानित कीमत करीब 76,93,120 रुपए को न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर निस्तारण कराते हुए देवकली चौकी परिसर के जमीन में दबवाकर नष्ट किया गया।

Exit mobile version