तेजस ख़बर

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके जिलाधिकारी उन्नाव हुए कोरोना संक्रमित

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके जिलाधिकारी उन्नाव हुए कोरोना संक्रमित
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके जिलाधिकारी उन्नाव हुए कोरोना संक्रमित

उन्नाव से खबर है यहां डीएम रविंद्र कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, डीएम ने एंटीजन टेस्ट करवाया था जिस पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आपको बता दें कि डीएम उन्नाव वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं । फिलहाल उन्हें होम क्वारांटाइन कर दिया गया है, वहीं इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या जिले में बढ़ गई है । आपको बता दें की डीएम रविंद्र कुमार ने 5 फरवरी को पहली डोज जबकी 5 मार्च को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी । शनिवार को जिले में 9 पॉजिटिव और मिलने के बाद अब एक्टिव केसों की संख्या 175 हो गई है । संक्रमण के बढ़ते दायरे के बाद भी जनपद की बाजारों में भीड़ उमड़ रही है और लोग जागरूक नहीं दिख रहे हैं।

खबर उन्नाव से जहां कोरोना का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, यहां जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । जिसके बाद उन्हें होम क्वारांटाइन किया गया है, वहीं आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के लगभग 27 दिन बाद जिलाधिकारी उन्नाव कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं, आपको बता दें कि 5 फ़रवरी को जनपद उन्नाव के सभी आलाधिकारियों ने जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी, उसके एक महीने बाद 5 मार्च को दूसरी डोज़ लगवाई थी ।

उन्नाव जिले में आज शनिवार को 9 मरीज मिलने के बाद उन्नाव में एक्टिव केसों की संख्या 175 हो गई है, जबकी अबतक जिले में 4721 मरीज मिल चुके हैं, जबकी 90 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए हैं । जिलाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की गई । जिला स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक लगातार कर रहा है । एसीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी की रिपोर्ट एंटीजन में पॉजिटिव आई है,सैंपल भी भेजा गया है । डीएम ने दोनों डोज लगवाए है ,हालत ठीक है । किसी भी तरह की जिलाधिकारी को दिक्कत नहीं है । जिले के लोगों से अपील है कि बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं ।

Exit mobile version