तेजस ख़बर

महाराष्ट्र से आ रहे रेल यात्रियों को लेकर प्रशासन का हाई अलर्ट

महाराष्ट्र से आ रहे रेल यात्रियों को लेकर प्रशासन का हाई अलर्ट
महाराष्ट्र से आ रहे रेल यात्रियों को लेकर प्रशासन का हाई अलर्ट

खबर उन्नाव से है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, महाराष्ट्र में संक्रमण का कहर सबसे ज्यादा बढ़ा है । जिसको देखते हुए उन्नाव जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों को लेकर हाई अलर्ट किया है । एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी ने उन्नाव जंक्शन पर मेडिकल टीम लगाई है, जो महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन के यात्रियों की कोरोना जांच करेगी। जांच मे रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा, ऐसा प्रयास जनपद में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने को लेकर किया जा रहा है।

लखनऊ से सटे उन्नाव में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य आ रही है, जिससे हालात सामान्य बने हैं । जिला प्रशासन लगातार दो गज की दूरी व मास्क को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है । एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने महाराष्ट्र , दिल्ली समेत कई राज्यों में पांव पसार दिए हैं। महाराष्ट्र प्रदेश की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है । महाराष्ट्र से उन्नाव आने वाले लोगों की संख्या काफी होती है । जिसको लेकर उन्नाव के डीएम रविंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन के यात्रियों की उन्नाव जंक्शन पर ही कोविड जांच कराने की व्यवस्था की है। आज से उन्नाव जंक्शन पर सीएमओ की अगुवाई में 6 सदस्यीय मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है ।

मेडिकल टीम यात्रियों का एंटीजन टेस्ट करेगी और कोरोना संक्रमण होने पर मरीज को सीधे तौर पर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में आइसोलेट किया जाएगा । डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने उन्नाव जंक्शन का सीएमओ व डॉक्टर की टीम के साथ निरीक्षण किया । रेलवे अधिकारियों से बात कर महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही परिसर से बाहर भेजने के निर्देश दिए । वहीं डीएम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम को तैनात किया है । डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है । जिसके चलते महाराष्ट्र प्रदेश से आने वाली ट्रेन के यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराने के बाद घर भेजा जाएगा । जिसके लिए मेडिकल टीम को लगाया गया है ।

Exit mobile version