तेजस ख़बर

बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में डीएम, एसपी ने मारा छापा

उन्नाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब के प्रयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई टीमों को सक्रिय किया है । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में छापेमारी कर स्टॉक चेक किया है । वहीं फैक्टरी के गोदाम का गहनता से निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब की जांच की जा रही है। जिसके तहत फैक्टरी में छापेमारी कर सघन निरीक्षण किया गया है ।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अवैध व जहरीली शराब के प्रयोग की संभावना को देखते हुए, अवैध शराब को लेकर सरकार सख्त है | जिसमे पूर्व में कई लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं । इसको देखते हुए उन्नाव जिलाधिकारी रविंद्र कुमार टीमें बनाकर जनपद में जांच करा रहे हैं।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने करीब डेढ़ साल से बंद पड़ी शहर के शेखपुर में स्थित उन्नाव डिस्टलरीज एंड ब्रेवरीज लिमिटेड ( शराब फैक्ट्री ) में औचक छापेमारी की । जहां फैक्टरी का स्टॉक रजिस्टर व गोदाम को बारीकी से चेक किया । इसके अलावा फैक्टरी परिसर को गहनता से चेक किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की छापेमारी से फैक्टरी प्रबंधन में हड़कंप मच गया । फैक्टरी में रखे स्प्रिट स्टॉक को भी चेक किया। आपको बता दें कि फैक्टरी विगत डेढ़ साल से बंद पड़ी है । जिलाधिकारी उन्नाव ने बताया कि जनपद में अवैध शराब व जहरीली शराब को रोकने के लिए टीमें लगाई गई हैं । हमारी टीमें निरंतर जांच कर रही हैं । अभी परसों बांगरमऊ में बड़ी कारवाई की गई है । हमने पुलिस अधीक्षक ने डेढ़ साल से बंद पड़ी डिस्टलरी को चेक किया है । स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन किया गया है । स्प्रिट को भी चेक किया । फैक्टरी बंद पड़ी है, इसलिए अनियमितता नहीं पाई गई हैं ।

Exit mobile version