तेजस ख़बर

उन्नाव में अवैध शराब पर बड़ा अभियान, 900 लीटर शराब बरामद, 24 गिरफ्तार

उन्नाव: पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है, इसमें उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 900 लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है।20 कुंतल लहन भी नष्ट किया गया है, इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं ।
पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान 4 शराब भट्टियां, 1 कार भी बरामद की है। जनपद उन्नाव में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है । एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया की कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 900 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है । एडिशनल एसपी ने बताया की 20 कुंतल लहन भी नष्ट किया गया है और आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है ।

उन्नाव जनपद में एक ओर जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का काउंटडाउन शुरू हो गया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, यहां एसपी उन्नाव आनन्द कुलकर्णी के आदेशों के बाद पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चला रखा है । जिस के तहत सोमवार देर रात तक उन्नाव के विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस ने अभियान चलाते हुए कच्ची शराब के अड्डों पर छापेमारी की और अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त कर दिया । वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 900 लीटर अवैध शराब बरामद की है, वहीं छापेमारी के दौरान 20 कुंतल लहन नष्ट किया गया है ।

वहीं अवैध शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं । इसके साथ ही 4 भट्टी भी पुलिस ने बरामद की हैं, इसके साथ ही पुलिस ने एक कार भी बरामद की है, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया की जनपद उन्नाव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान में आज 900 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है, जिसमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 20 कुंतल लहन को नष्ट किया गया है, एडिशनल एसपी शशि शेखर सिंह ने बताया की अभियुक्तों के कब्जे से कार बरामद हुई है, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

Exit mobile version