तेजस ख़बर

एक्सीडेंट से घायल हुए चालक का डीएम एसपी ने जाना हालचाल

एक्सीडेंट से घायल हुए चालक का डीएम एसपी ने जाना हालचाल

एक्सीडेंट से घायल हुए चालक का डीएम एसपी ने जाना हालचाल

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिहौली के पास नेशनल हाईवे पर हुई सड़क हादसे में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव,पुलिस अधीक्षक चारु निगम सौ सैय्या अस्पताल पहुंचकर घायल चालक से मिलकर हालचाल जाना तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से वाहन चालक की गंभीरता के संबंध में जानकारी ली तथा पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचकर मृतकों के परिवारी जनों से मिले और ढांढस बंधाया।

यह भी देखें : सूने घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात चोरों ने किये पार

मालूम हो की कोतवाली औरैया के अन्तर्गत ग्राम मिहौली के पास इटावा कानपुर हाई-वे व बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का जंक्शन प्वांट होने के कारण यहाँ प्रायः दुर्घटनाएं होती रहती है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का निरीक्षण कर दुर्घटनाओं को होने से रोकने के लिये नेशलस हाई-वे अथोरिटी व इण्डिया, आरटीओ प्रभारी प्रवर्तन रिहाना बानों यातायात प्रभारी कर्ण्व कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीमों का गठन कर बैरिकेटिंग, रूट डायवर्जन व अन्य दुर्घटना से बचाव हेतु उपायों का प्रयोग कर यातायात में जल्द से जल्द सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये।

यह भी देखें : पीबीआरपी एकैडमी दिबियापुर ने प्रदेश में लहराया परचम

Exit mobile version