औरैया । जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने देवकली मंदिर का निरीक्षण कर सावन मेले में आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहीद स्थल की साफ सफाई कर उस पर लाइट की सजावट की जाए। सभी जगह सफाई रखी जाये,सभी निर्धारित स्थानों पर कूड़ेदान आदि रखे जाये, जिससे इधर उधर कूड़ा न बिखरे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह सीओ सदर सुरेंद्र तहसीलदार रणधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।