औरैया। सोमवार को जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में वीआईपी/वीवीआईपी ड्यूटी के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानो के पुलिस अधि0/कर्म0गणों को जानकारी प्रदान की गयी तथा अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अन्य ड्यूटियों मे से वीआईपी/वीवीआईपी की डियूटी अहम होती है, ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करनी चाहिये सतर्कता न बरतने पर वीआईपी/वीवीआईपी की जान को खतरा हो सकता है।
यह भी देखें : फफूँद पुलिस ने शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार
पुलिस की पाठशाल में डीएम,एसपी द्वारा वीआईपी के आने व भ्रमण के बाद जाने तक पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तार से बताते हुए विभिन्न पुलिस पार्टीयों जैस हैली पैड सुरक्षा व्यवस्था पार्टी, एल0आई0यू पार्टी, डागस्कार्ट, इनर कार्डेन ड्यूटी व आउटर कार्डेन ड्यूटी एवं वीआईपी/वीवीआईपी फ्लीट में लगे पायलट कार, वार्नर कार, एम्बुलस कार, जैमर कार, रिजर्व बल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी पार्टियों के बारे में व उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा एल0आई0यू0 पुलिस अधिकारी द्वारा ड्यूटी से सम्बन्धित अन्य तथ्यों के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गयी। पाठशाला में पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्म0गण भी मौजूद रहें।