Tejas khabar

फफूँद पुलिस ने शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

फफूँद पुलिस ने शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

फफूँद पुलिस ने शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

औरैया। एसपी चारु निगम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि फफूंद पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बीते 2 जुलाई को लूट की घटना से संबन्धित अभियुक्तगण लूट के माल को बेचने के लिये अटसू की ओर से ग्राम जुआ को जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर दविश देते हुए अट्सू से जुआ पुल सर्विस रोड पर तीनों अभियुक्तगणों अभिषेक उर्फ छोटू पुत्र महेश सिंह निवासी बघुआ थाना अछल्दा जिला औरैया, प्रिन्स उर्फ भूरे पुत्र शिवकरन निवासी ग्राम पूरनपुर , सादाब नसीर हसनपुर चांद खां थाना फफूंद जिला औरैया को नाजायज तमंचे व लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगणों से तमंचे भी बरामद हुए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि बीते 2 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब हम तीने ने मिलकर ग्राम फतेहपुर रामू(रामनगर तिराहा) पर मोटरसाइकिल सवार महिला व पुरूष को रोककर उनसे तमंचे के दम पर आभूषण व 2000 रू/- नगदी लूट लिये थें आज हम तीनो लूटे हुए माल को बेचने जा रहे थें तभी आप लोगों ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी देखें : नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पोस्टमास्टर समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज

यह भी देखें : थानेदारों के ताबड़तोड़ तबादले

यह भी देखें : करंट से मवेशी की मौत, चरवाहे बचे

एस ओ राकेश कुमार शर्मा, उ0नि0 सुरेश चन्द्र, उ0नि0 प्रमोद सागर, का0 जितेन्द्र कुमार, का0 धीरेन्द्र सिंह, का0 विक्रान्त सिंह, का0 रोहित कुमार है । मालूम हो कि बीते 2 जुलाई को कुलदीप पाल पुत्र श्री राम अवतार द्वारा थाना फफूँद पर तहरीर दी गयी थी कि मै अपनी मोटरसाइकिल से अपने बहन को उसकी ससुराल मानिकपुर थाना अछल्दा से लेकर अपने गांव रोशनपुर थाना अयाना जा रहा था कि तभी ग्राम फतेहपुर रामू(रामनगर तिराहा) पर समय करीब 2 बजे दिन में बिना न0 प्लेट की अपाचे मोटर साइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने मेरी मोटर साइकिल को रूकवाकर तमंचे के दम पर 2000रू/- व मेरी बहन के सारे आभूषण को लूट कर फरार हो गये थें जिसके सम्बन्ध में थाना फफूँद के अन्तर्गत मु0अ0सं0 136/22 धारा 392IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

Exit mobile version