Site icon Tejas khabar

डीएम,एसपी ने थाना समाधान दिवस पर कोतवाली औरैया में सुनी समस्याएं

डीएम,एसपी ने थाना समाधान दिवस पर कोतवाली औरैया में सुनी समस्याएं

डीएम,एसपी ने थाना समाधान दिवस पर कोतवाली औरैया में सुनी समस्याएं

औरैया । शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कोतवाली में उपस्थित होकर थाना समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी देखें : सरस्वती विद्या मंदिर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। डीएम ,एसपी द्वारा मिशन शक्ति रजिस्टर व अपराध रजिस्टर आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए संचालन सुव्यवस्थित रूप से कराना सुनिश्चित करें। पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

यह भी देखें : पूर्व सैनिकों ने वीरता , शोर्य और बलिदान का प्रतीक कारगिल विजय दिवस मनाया

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह समेत सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। वही शनिवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनकी गुर्णवत्तापूर्ण व त्वरित विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Exit mobile version