Tejas khabar

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोतवाली अजीतमल में डीएम, एसपी ने सुनी शिकायते

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोतवाली अजीतमल में डीएम, एसपी ने सुनी शिकायते

औरैया। शनिवार को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कोतवाली अजीतमल में उपस्थित होकर समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना । फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश किया । जनता जनार्दन की शिकायतों को सुनते हुए महोदयगण द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह भी देखें : सवर्ण समाज सेवा संस्थान व सक्षम संस्था द्वारा डॉ अवनिजा का सम्मान

थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये। महोदयगण द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।

यह भी देखें : इटावा सांसद व जिलाधिकारी ने 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपे

इस दौरान प्रभारी अजीतमल समेत सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। उधर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार थाना दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनकी गुर्णवत्तापूर्ण व त्वरित विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

Exit mobile version