Tejas khabar

डीएम,एसपी ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

डीएम,एसपी ने छात्र संसद के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

दिबियापुर (औरैया ) |  बुधवार को नगर स्थित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के विवेकानंद सभागार में छात्र संसद, कन्या भारती एवम शिशु भारती का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि डीएम नेहा प्रकाश, विशिष्ठ अतिथि चारु निगम ,नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र, वरिष्ठ चिकत्सक डॉ अशोक कुमार शर्मा, विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से माँ वीणावादिनी के चित्र पर दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी देखें : ट्रैक्टर के पलट जाने से धान की पौध लेकर जा रहे किसान की इंजन के नीचे दबकर मौत

मुख्य अतिथि डीएम का स्वागत प्रबंधक डा नरेंद्र त्रिपाठी व विशिष्ठ अतिथि का स्वागत चेयरमैन राघव मिश्र ने स्मृति चिन्ह देकर किया। डीएम ने शुभ्रत पोरवाल को छात्र संसद के प्रधानमंत्री एवम् अन्य पदाधिकारी को व विशिष्ठ अतिथि एसपी ने कन्या भारती की प्रधानमंत्री अदिति यादव व अन्य संसद पदाधिकारी व चेयरमैन राघव मिश्र ने शिशु भारती के अंश गुप्ता को अध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा की विद्यालय से ही सबको संसद की कार्यप्रणाली सीखने का ये एक अच्छा अवसर है, छात्रों को भारतीय न्यायपालिका और संसदीय कार्य अभी से सीखने का अवसर मिला है। सबको एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए। विद्या मंदिर में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।

यह भी देखें : भगवान खाटू श्याम के जागरण में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

पुलिस अधीक्षका चारु निगम ने कहा कि छात्र संसद के माध्यम से समस्या का समाधान करें, लक्ष्य को निर्धारित करके अपने कार्य को पूरा करें, उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास भी मानसिक विकास के साथ साथ बहुत जरूरी है, आज के छात्र ही देश के भविष्य है और इन्ही में से कुछ छात्र आगे चलकर देश एवम प्रदेश का नेतृत्व करेंगे और इससे छात्रों के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। छात्र के लिए समय पालन, अनुशासन और माता पिता एवम अपने गुरुजनों का आदर करना नही भूलना चाहिए। इस अवसर पर प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी ने छात्रों को छात्र संसद के माध्यम से भारतीय संसदीय प्रणाली को समझने के लिए प्रेरित किया और छात्रों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए अपने अपने विभाग में सक्रियता से कार्य करने की सलाह दी।

यह भी देखें : बांदा में सर्पदंश से सगे भाइयों की मौत

कार्यक्रम की प्रस्ताविकि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने प्रस्तुत की। मंत्रिमंडल में वैभव जादौन और अंशिका मिश्र को अनुशासन मंत्री, हर्ष शुक्ला को चिकित्सा मंत्री, अनिकेत कलाल को वंदना मंत्री, नवीन सिंह को सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्रालय दिया गया और भैया आदित्य त्रिपाठी को सेनापति शिशु भारती का पदभार दिया गया। संचालन आचार्य रमाकांत तिवारी एवं सिमरन सिंह ने व आभार प्रबंधक नरेंद्र त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक छात्र संसद प्रमुख आचार्य रमाकांत तिवारी रहें। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तेज सिंह, आशीष यादव, रामाशंकर, शैलेंद्र तिवारी, उत्कर्ष, ऋषि, विद्यालय के प्रचार प्रमुख उपेंद्र यादव मौजूद रहे।

Exit mobile version