Home » डीएम एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं देखी

डीएम एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं देखी

by

क्वॉरेंटाइन में रखे गए 43 लोगों की छुट्टी, पर घर पहुंच कर भी होम क्वॉरेंटाइन में ही रहना होगा, घर से निकले तो कार्यवाही तय


PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने दिबियापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व पीबीआरपी एकेडमी तथा अछल्दा एवं नगर पंचायत बिधूना द्वारा संचालित की जा रही रहीं कम्युनिटी किचन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। डीएम, एसपी ने सरस्वती विद्या मंदिर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रभारी डॉ जितेंद्र से जानकारी ली। डॉ जितेंद्र ने बताया कि 10 अप्रैल को चिकित्सकीय जांच के उपरांत जिला अस्पताल चिचोली से सरस्वती विद्या मंदिर में क्वॉरेंटाइन के लिए लाए गए 45 लोगों का क्वॉरेंटाइन समय आज पूरा हो चुका है। इनमें से 43 लोगों का आज इनके घर भेजा जा रहा है, जबकि पूर्व में एक व्यक्ति को दांत में दर्द की शिकायत पर हाउस क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था व एक अन्य को पैर में दिक्कत होने पर कानपुर रेफर किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो लोग यहां से अपने घर भेजे जाएं, उनके परिवार वालों को निर्देश दिए जाएं कि वह इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में अवश्य रखें यदि यह लोग कहीं बाहर घूमते हुए पाए जाएं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PHOTO BY,TEJAS KHABAR

होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति की सूचना घर के बाहर चस्पा की जाए जिससे कि होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर अन्य लोग भी इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करा सकें। कंट्रोल रूम को इन 43 व्यक्तियों की सूची दे दी जाए जिससे कि कंट्रोल रूम के द्वारा भी इनकी निगरानी की जा सके। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अब केवल 19 जबकि पीबीआरपी एकेडमी में 56 लोग क्वॉरेंटाइन के लिए शेष बचे हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News