Site icon Tejas khabar

डीएम एसपी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाएं देखी

क्वॉरेंटाइन में रखे गए 43 लोगों की छुट्टी, पर घर पहुंच कर भी होम क्वॉरेंटाइन में ही रहना होगा, घर से निकले तो कार्यवाही तय


PHOTO BY, TEJAS KHABAR

औरैया में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने दिबियापुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व पीबीआरपी एकेडमी तथा अछल्दा एवं नगर पंचायत बिधूना द्वारा संचालित की जा रही रहीं कम्युनिटी किचन का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। डीएम, एसपी ने सरस्वती विद्या मंदिर क्वॉरेंटाइन सेंटर पर प्रभारी डॉ जितेंद्र से जानकारी ली। डॉ जितेंद्र ने बताया कि 10 अप्रैल को चिकित्सकीय जांच के उपरांत जिला अस्पताल चिचोली से सरस्वती विद्या मंदिर में क्वॉरेंटाइन के लिए लाए गए 45 लोगों का क्वॉरेंटाइन समय आज पूरा हो चुका है। इनमें से 43 लोगों का आज इनके घर भेजा जा रहा है, जबकि पूर्व में एक व्यक्ति को दांत में दर्द की शिकायत पर हाउस क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था व एक अन्य को पैर में दिक्कत होने पर कानपुर रेफर किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो लोग यहां से अपने घर भेजे जाएं, उनके परिवार वालों को निर्देश दिए जाएं कि वह इन लोगों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में अवश्य रखें यदि यह लोग कहीं बाहर घूमते हुए पाए जाएं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

PHOTO BY,TEJAS KHABAR

होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्ति की सूचना घर के बाहर चस्पा की जाए जिससे कि होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर अन्य लोग भी इसकी जानकारी कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करा सकें। कंट्रोल रूम को इन 43 व्यक्तियों की सूची दे दी जाए जिससे कि कंट्रोल रूम के द्वारा भी इनकी निगरानी की जा सके। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अब केवल 19 जबकि पीबीआरपी एकेडमी में 56 लोग क्वॉरेंटाइन के लिए शेष बचे हैं।

Exit mobile version