- ईओ को बुलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
दिबियापुर (औरैया )। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को दिबियापुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में साफ-सफाई न मिलने और नालियां चोक मिलने पर नाराजगी जताई । वहीँ ईओ को भी बुलाया और कहा कि सफाई व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त हो जाए। इसके बाद बैरक, हवालात व मैस चेक की। जिलाधिकारी पी सी श्रीवास्तव सोमवार दोपहर को दिबियापुर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में खड़े कंडम वाहनों को देखकर इसकी जानकारी ली। थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पहले के सभी वाहन नीलाम हो गए है। यह
यह भी देखें: कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रुपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार
बीते महीनों के है। इनकी नीलामी की प्रक्रिया तय अवधि के बाद अपनाई जाएगी। जिलाधिकारी ने मैस का निरीक्षण किया। मैनपुरी उप चुनाव में फोर्स के जाने के कारण मैस बन्द थी। इसके बाद उन्होंने बैरक और हवालात का निरीक्षण किया। पुरानी फाइलों और रिकॉर्ड के रखरखाव को ठीक से करने के निर्देश दिए। इसके बाद गंदगी पर फिर हिदायत दी। कहा कि सफाई व्यवस्था हमेशा दुरुस्त रहे। इसमें किसी प्रकार की खामी न रहे। आगे से लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।