- दहेज की खातिर मेरे पति ने की मारपीट,
- सबके सामने कह दिया तलाक, तलाक, तलाकवीडियो/फोटो
जालौन । यूपी के जालौन में तीन तलाक का मामला सामने आया है दहेज़ की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है इसकी शिक़ायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। वही, उरई कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पत्नि की शिकायत पर पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर तिलक नगर की रहने वाली मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ दहेज़ की मांग और मारपीट को लेकर पुलिस की शिकायत की है।
यह भी देखें : जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता
वही उरई कोतवाली पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि मेरा पति मोहमद आशिक व ससुराल पक्ष के लोग मुझसे अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते है। उसने मेरे साथ मारपीट भी की है जिसको लेकर 112 नम्बर डायल कर मदद की गुहार लगाई है पुलिस मौके पर पहुंची और उस दौरान मुझे पति, देवर, ससुर की मारपीट से बचाया।
यह भी देखें : शादी के एक दिन पहले फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
वही पीड़ित महिला का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग मेरे ऊपर समझौता करने की दबाव बना रहे हैं। ससुराल पक्ष के लोगों के कहने पर ही मेरे पति ने मुझसे तीन बार तलाक कह दिया है। वही, पुरे मामले में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।