Tejas khabar

मंडलीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभांरभ सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

मंडलीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभांरभ सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया

औरैया । बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मंडलीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन तिलक स्टेडियम मे सांसद राम शंकर कठेरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। सांसद श्री कठेरिया ने बालक वर्ग की दौड़ कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद सांसद राम शंकर कठेरिया ने मंडल से आई हुई सभी जनपदों की टीम से सलामी ली। सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि यहां मंडलीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है। इनमें अपने जिले के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। छात्र मनोबल सदैव ऊंचा रखें। साधना और दृणनिश्चय से ही कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए संजीदगी से जुटने का आवाहन किया।

यह भी देखें : अपराध निरीक्षक के बेटे को मिला 25 लाख का पैकेज

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश शिवहरे ने कहा परिषदीय बच्चे किसी से कम नहीं है। इन्हें अवसर मुहैया कराकर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मन का निवास होता है। इस दौरान बीएसए अनिल कुमार ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलकूद से आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण होता है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया। सांसद,जिलाध्यक्ष के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप दुबे, पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,राहुल गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता, श्यामू अवस्थी,खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह, दीपक कुमार, अवधेश सोनकर, पुष्पेंद्र जैन, दाताराम, शिव सिंह सहित एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी, सुनील दत्त राजपूत, अलका यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक राजीव उपाध्याय, जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद्र चतुर्वेदी, शिक्षक नेता अरविंद दुबे, मुकेश त्रिपाठीसहित विभिन्न जनपदों से आये बच्चों की टीम व कोच मौजूद रहे।

यह भी देखें : लखनऊ में 11 दिसंबर को छह हजार को मिलेगा रोजगार

यह रहा परिणाम

इस दौरान प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर सुनैना कानपुर देहात, द्वितीय स्थान पर कल्पना फर्रुखाबाद, तृतीय स्थान पर रुद्रिका औरैया, वही बालक वर्ग में नैतिक फर्रुखाबाद प्रथम, ऋषि कन्नौज द्वितीय, अभिषेक इटावा ने तृतीय, 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में अपराजिता कन्नौज ने प्रथम, संजना पाल कानपुर देहात ने द्वितीय,शिवांगी फर्रुखाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में प्रार्थना कन्नौज प्रथम, संजना पाल कानपुर देहात द्वितीय, शिवांकी फर्रुखाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग में संदीप फरुखाबाद प्रथम, अजय कन्नौज द्वितीय, अंकित कानपुर देहात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ बालक जूनियर वर्ग में विनय पाल कानपुर देहात प्रथम, विपिन बाबू इटावा द्वितीय, विवेक कन्नौज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में नितिन कानपुर देहात प्रथम, आकाश औरैया ने द्वितीय, अमन इटावा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में लंबी कूद प्राथमिक में मुस्कान औरैया प्रथम, सुनैना कानपुर देहात द्वितीय, कीर्ति कन्नौज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला शिक्षकों ने तैयार की आकर्षक रंगोली ।

कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए महिला शिक्षिकाओं की टीम भी भोर से ही रंगोली बनाने के लिए जुटी रही। इस दौरान महिला शिक्षिकाओं द्वारा खेलो इंडिया के लोगो के साथ आकर्षक रंगोली बनाई गई। रंगोली तैयार करने वाली टीम में सौम्या विश्नोई, प्रिया पुरवार, प्रतिभा राजपूत, विदुषी आदि प्रमुख रही।

Exit mobile version