78
औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम के निर्देशन मे पुलिस मुख्यालय ककोर मैदान में जनपदीय पुलिस बल के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।जिसमें पुलिस कर्मियों को उग्र भीड़ को तितर-बितर तथा उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए एंटी रॉयट गन, चिली बम व टियर गैस गन का प्रयोग करने का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान एएसपी औरैया/ सीओ अजीतमल व ट्रेफिक/समस्त इंस्पेक्टर/थानाध्यक्ष एंव अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।