Home » त्यौहारो के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई

त्यौहारो के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई

by
त्यौहारो   के मद्देनजर   जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई
त्यौहारो के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक बुलाई गई
  • डीएम ने करोना प्रोटोकाल के तहत दी गाइड लाइन
  • मौलाओ और धर्म गुरुओं ने लिया भाग

जालौन।कोरोना काल में आने वाले आगामी त्योहारों को मनाने के लिए सोमवार को उरई के विकास भवन सभागार में जिला शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए मौलानाओ और धर्म गुरुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आगामी त्योहारों को मनाने का फैसला लिया.।
इस दौरान अधिकारियों ने जनपद वासियों से अपील की कि कोविड-19 से सुरक्षा हेतु सरकारी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए आपसी सद्भाव से त्यौहार को मनाया जाए |

यह भी देखें : एस सी एस टी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए राष्ट्रपति को भेजा 35 वां ज्ञापन

पूरे देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन दोनों ही मुस्तैद नजर आ रहे हैं इसके लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई जिसमे बकरीद व रक्षाबंधन को लेकर इस कोरोना काल में लोगों को हिदायत दी गई |

यह भी देखें : कृषि राज्यमंत्री की पहल पर नौली पुल निर्माण के लिए 1.38 करोड़ रुपए निर्गत

और उनसे सलाह भी ली गई. बैठक में आए हुए धर्मगुरुओ ने कोंच उरई और कालपी में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के समक्ष बात रखी जिसमे जिलाधिकारी ने समस्त ईओ , बिजली विभाग एवं जल संस्थान को निर्देशित किया जनता की तरफ से आगामी त्यौहारो में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए |

यह भी देखें : कृषि राज्य मंत्री के साथ ब्लॉक का प्रमुख का हुआ स्वागत

अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बैठक में लोगों से यह अपील की गई है कि इस बार त्योहार मनाने के लिए अधिक भीड़ इकट्ठा न करें. वहीं बकरीद में पांच लोग ही मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाएं साथ ही साथ घर पर भी अगर रहें तो पूर्णता सरकारी गाइडलाइन का पालन करें. बैठक में मौजूद लोगों ने भी पुलिस व प्रशासन द्वारा बताए गए बिंदुओं पर ध्यान देते हुए सरकारी गाइडलाइन के पालन करने की बात कही है.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News