Site icon Tejas khabar

जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत कोठीपुर का किया स्थलीय निरीक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत कोठीपुर का किया स्थलीय निरीक्षण

जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत कोठीपुर का किया स्थलीय निरीक्षण

औरैया। गुरुवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम ने विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर का स्थली निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम पंचायत सचिवालय में पहुंचकर पंचायत सचिवालय का निरीक्षण कर वहां पर उपस्थित पंचायत सहायक अलका से पंचायत सचिवालय एवं कॉमन सर्विस सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है की सारी सुविधाएं ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राप्त हो। सारी समस्याओं का निस्तारण ग्राम पंचायत सचिवालय में ही हो। पंचायत सचिवालय बहुत ही क्रियाशील होना चाहिए। इसके बाद सामुदायिक शौचालय पहुंचकर केयरटेकर शिमला से बातचीत की और उन्होंने शौचालय की स्थिति के बारे में उसकी क्रियाशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त की।

यह भी देखें : पीपीपी मॉडल पर तीन बस स्टेशनों का होगा निर्माण

उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत स्तर पर जिन लोगों के पास शौचालय नहीं है वह सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें ग्राम पंचायत कोठीपुर ओडीएफ प्लस घोषित है। तथा पूर्व में भी उसे स्वच्छता पर राष्ट्रपति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति खुले में शौच नहीं जाना चाहिए इसके बाद प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर विद्यालय की स्थिति का अवलोकन किया। विद्यालय की साज-सज्जा देखकर बहुत ही गदगद हुई, और उन्होंने कहा कि व्यवस्था रुकने नहीं चाहिए, चलती रहनी चाहिए तथा बच्चों की शिक्षा के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो भी पैसा बच्चों के लिए सरकार द्वारा भेजा जाता है, वह अभिभावक बच्चों पर ही खर्च करें। इस बारे में उन्होंने ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय को निर्देशित किया कि अभिभावकों से बात कर जो पैसा बच्चों के लिए आया है उसको बच्चों पर खर्च करवाएं। किसी भी प्रकार की कमी बच्चों की शिक्षा दीक्षा में नहीं होनी चाहिए।

यह भी देखें : नगर में यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर चेयरमैन परिवहन राज्यमंत्री से मिले, राज्यमंत्री ने जल्द ही नवनिर्मित रोडवेज बस स्टैंड का शुभारंभ करने का दिया आश्वासन

इसके बाद उन्होंने ग्रीन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी सेंटर का भी निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर बच्चों से कई तरीके से प्रश्न किए जिनका बच्चों ने सही उत्तर दिया। विद्यालय से वह संतुष्ट दिखे वहीं अध्यापकों की उन्होंने प्रशंसा की अध्यापक बहुत ही जिम्मेदार है इसके बाद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पहुंचकर वहां की स्थिति के बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता पाल से विस्तृत चर्चा की और इस समय जो संक्रामक रोग आदि चल रहे हैं उनसे कैसे बचाव किया जाए इस बारे में भी विस्तृत चर्चा की और अभी होने वाले फायदे रिया रूप से मुक्ति के लिए जो कार्यक्रम चलाया जाएगा उसमें भी बढ़-चढ़कर सभी लोगों से अपील की उनके साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल कुमार मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती संगीता दोहरे ,पंचायत सहायक अलका,सफाई कर्मी दीपू, समाजसेवी विनोद दोहरे उपस्थित रहे ग्राम प्रधान अमरेश पांडे एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया वहीं जिला पंचायत अधिकारी प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।

Exit mobile version