Tejas khabar

पत्रकार एकादश पर भारी पड़ी जिलाधिकारी एकादश की टीम, 18 रन से जीता टी 20 मुकाबला

पत्रकार एकादश पर भारी पड़ी जिलाधिकारी एकादश की टीम, 18 रन से जीता टी 20 मुकाबला

औरैया। औरैया शहर में चल रहे देवकली महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को तिलक स्टेडियम ग्राउंड पर जिलाधिकारी एकादश और पत्रकार एकादश के बीच टी ट्वेंटी मैत्री मैच का आयोजन किया गया।इस मैत्री मैच का शुभारंभ जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने फीता काट कर किया।उसके बाद जिलाधिकारी एकादश के कप्तान जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पत्रकार एकादश के कप्तान गौरव श्रीवास्तव से टीमों का परिचय प्राप्त किया।

यह भी देखें : फफूंद स्टेशन को मिली आगरा के लिए नई गाड़ी, लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर किया स्वागत

मैच में पत्रकार एकादश ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।जिलाधिकारी एकादश की टीम से जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व एसपी चारू निगम ने ओपनिंग की।जिलाधिकारी एकादश की ओर से भूपेंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 रन का योगदान दिया।जबकि चित्रेश ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की।जिलाधिकारी एकादश ने 20 ओवर में 179 रन बनाकर 180 रन का लक्ष्य रखा।पत्रकार एकादश की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे संदीप राठौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए,जबकि आरिफ खान ने 30 रन का योगदान दिया।

यह भी देखें : पत्रकार की दादी का निधन,पूर्व मंत्री समेत प्रमुख समाजसेवियों ने जताया शोक

पत्रकार एकादश टीम 19.1 ओवर में 161 पर सिमट गई,और जिलाधिकारी इलेवन 18 रन से विजई घोषित हुई।जिला जज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की।जबकि विजेता टीम के कप्तान जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को जिला जज ने विजेता ट्राफी दी।जिला जज ने कहा कि दोनों टीमों ने बहुत अच्छा मैत्री मैच खेला और कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

यह भी देखें : रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान,लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि सद्भावना पूर्ण मैत्री मैच का आयोजन होते रहना चाहिए ।यह मैच खेल भावना से खेला गया, जिसका सभी ने आनंद उठाया। वहीं उपविजेता टीम की ट्राफी कप्तान गौरव श्रीवास्तव को दी गई।मैच को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Exit mobile version