Site icon Tejas khabar

रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान,लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी

रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान,लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी

रिश्ते में जीजा-साली लगने वाले प्रेमी युगल ने दी ट्रेन के सामने कूदकर जान,लड़के की 16 फरवरी को होनी थी शादी

औरैया। युवक की शादी कहीं और तय हो जाने पर प्रेमी-प्रेमिका में अनबन हुई और दोनों जान देने के लिए घर से निकल पड़े।और फिर दिबियापुर में रेलवे क्रासिंग के निकट जाकर दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।
ट्रेन चालक की सूचना पर जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश कराई गई। उधर घर में गायब लड़का व लड़की के परिजन दोनों की तलाश में जुटे थे। दोपहर बाद पहचान होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। लड़के की 16 फरवरी को शादी होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं पलक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गई।

यह भी देखें : औरैया में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग, दस्तावेज खाक

अछल्दा के मोहम्दाबाद निवासी सर्वेश कुमार पाल अब दिबियापुर में कृष्णा नगर में परिवार के साथ रह रहे हैं। सर्वेश दिबियापुर में एक पेट्रोलपंप पर सेल्समैन है। बड़ा बेटा 21 वर्षीय शनि रामकुमार भारतीय महाविद्यालय फफूंद का बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनि का अपने ही ताऊ के बेटे की साली 18 वर्षीय ज्योति निवासी फतेहसिंह का पुरवा फफूंद के साथ प्रेम प्रसंग था। ज्योति किसान इंटर कॉलेज भाग्यनगर में इंटर की छात्रा थी। घर पर इसकी कोई जानकारी नहीं थी। बीते साल परिजनों ने शनि की शादी तय कर दी। गोद भराई का कार्यक्रम भी सम्पन्न हो गया।
बताते हैं तब से शनि ज्योति में अनबन हुई, लेकिन फिर दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया। अब 16 फरवरी को शादी की तारीख तय हुई , तारीख तय होने के बाद फिर से मामला फंस गया। मंगलवार की रात ज्योति गांव से निकल आई और इधर शनि भी घर से चुपचाप निकल गया।

यह भी देखें : औरैया में इंजन के पटे में पैर फंसने से गन्ना की पिराई कर रहे किसान की मौत

शनि व ज्योति पैदल ही दिबियापुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंचे। जहां गोरखधाम एक्सप्रेस के आ हो दोनों ने छलांग लगा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि दूसरी ओर रात में दो बजे लड़की के परिजनों ने उसे घर में नहीं पाया तो उसकी तलाश शुरू की। शनि के घर फोन गया, तब पता चला शनि भी नहीं हैं। दोनों परिजन तलाश कर रहे थे। तभी उन्हें ट्रेन से कटने वाली सूचना मिली। परिजनों में पोस्टमार्टम हॉउस जाकर पहचान की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के पिता का कहना था कि उन्हें जानकारी नहीं थी, अगर होती तो वह शादी करा देते। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मौके पर सीओ सदर प्रदीप कुमार भी पहुंचे और घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की।

Exit mobile version