औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न कराने के दृष्टिगत बूथों के निरीक्षण के श्रृंखला में विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बल्लापुर के बूथ संख्या 35 (संवेदनशील)का स्थलीय निरीक्षण कर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं देखी और वहां फैले ईंट, पत्थर को समय रहते हटवाने तथा साफ-सफाई सहित सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, रैम्प , फर्नीचर, आवागमन के रास्ते सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही बूथ पर बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर अंकित कराये जाने को कहा। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार, तहसीलदार अजीतमल जितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : गेल डीएवी में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ संपन्न
जिला मजिस्ट्रेट ने किसानों को गेहूं का बाजिब मूल्य दिलाने के लिए क्रय केदो का निरीक्षण कर किया निर्देशित औरैया। जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने शासन द्वारा कृषकों की उपज का वाजिब मूल्य दिलाये जाने के लिए शासन के निर्देशानुसार जनपद में संचालित गेहूं क्रय केन्द्रों की स्थिति का अंकन करने के लिए अजीतमल गल्ला मंडी में स्थापित एस एम आई क्रय एजेन्सी के संचालित गेहूं क्रय केंद्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आधार भूत व्यवस्थाएं देखी और अब तक केन्द्र पर क्रय किए गये गेहूं से संबंधित कृषकों के विवरण पंजिका का भी अवलोकन किया और निर्देशित किया कि कृषकों से संपर्क कर उनकी उपज के लिए केन्द्र पर लाने को कहे, जिससे उनको अपनी उपज का समय से वाजिब मूल्य प्राप्त हो सके।
यह भी देखें : भाजपा संविधान बदलने पर आमादा : शिवपाल
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि केन्द्र पर आने वाले किसी भी कृषक को समस्याओं का सामना न करना पड़े और उन्हें आधार भूत व्यवस्थाएं मुहैया कराये साथ ही क्रय की गयी उपज का समय से नियमानुसार भुगतान भी सुनिश्चित कराये। निरीक्षण के दौरान अंकन पंजिका में अंकित प्रविष्टियां तौल की गयी उपज (बारदाना )का वजन जांचा तथा अब तक क्रय की गयी फसल के भुगतान संबंधी जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि हर संभव प्रयास करके क्रय लक्ष्य सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर की गयी गड़बड़ी/ अनियमिता दृष्टिगत होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/ रा0) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल, तहसीलदार अजीतमल, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी देखें : किशोरों के उम्र निर्धारण में पक्षकारों पर निर्भर न रहे बोर्ड: उच्च न्यायालय
जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, दिए निर्देश* औरैया। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतपूर्ण निष्पक्षता के साथ निर्वाचन की सुचिता बनाए रखते हुए कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से आने वाली आमजन की निर्वाचन संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि प्राप्त समस्या के समाधान हेतु क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है तथा उसके लिए किस-किस को सूचना देकर जानकारी प्राप्त कराते हैं
और समाधान के पश्चात संबंधित को अवगत कराने की कार्यवाही की जाती है तो ऐसी प्रक्रिया में कुल कितना समय लगता है तथा अन्य प्राप्त होने वाली सूचनाओं के संबंध में की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित को निर्देशित किया कि अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से संपादित करें जिससे प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण हो और निर्वाचन कार्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप शांति पूर्वक बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।