Tejas khabar

40 छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित जिलाधिकारी ने किए बेग वितरित

40 छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित जिलाधिकारी ने किए बेग वितरित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज की बालिकाओं के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हेतु जीजीआईसी की छात्राओं को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकार ने भ्रमण हेतु बस को दिखाई हरी झंडी

दिबियापुर (औरैया)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समाज की बालिकाओं के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हेतु राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर की छात्राओं को जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया |

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तीनो विकासखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन जारी

जिसमें छात्राओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भ्रमण अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य प्रणाली से छात्राओं को अवगत कराया एवं महिला थाना विकास भवन वन स्टाफ सेंटर देवकली मंदिर का भ्रमण करवाया एवं सभी विभागों से संबंधित छात्राओं को जानकारी दी गयी साथ ही 40 छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित बेग वितरित किये गये। जिसमें उपस्थित आशुतोष सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, वंदना शर्मा महिला कल्याण अधिकारी, रीना देवी बाल संरक्षण अधिकारी, ज्योति तिवारी केंद्र प्रशासक एवं समस्त स्टाफ द्वारा उपस्थित होकर सहयोग किया गया।

Exit mobile version